मनोरंजनमुंबई

Actor Govinda को पैर में लगी गोली, ICU में भर्ती, रिवॉल्‍वर रखते समय मिसफायर, हालत स्थिर

Spread the love

Mumbai – बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ 1 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक्टर को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है। रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने के कारण ये हादसा हुआ है। वह उसे साफ कर रहे थे अलमारी में रख रहे थे तभी गोली चल गई, जो उनके पैर में घुटने के नीचे जा लगी। जिसके बाद उन्हें फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें ICU में एडमिट किया गया है।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 60 साल के एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार, 1 अक्टूबर की सुबह 4:45 बजे यानी पौने पांच बजे, अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गलती से गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

गोविंदा की कैसी है तबीयत, बेटी टीना ने बताया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता में एक इवेंट में जाने के लिए गोविंदा अपने आवास से निकल रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। हालांकि Criti Care अस्पताल में इलाज होने के बाद पैर से गोली निकाल ली गई है। अब एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। बेटी टीना आहूजा ने बताया, ‘मैं इस वक्‍त पापा के साथ हूं, पापा पहले से बेहतर हैं, ऑपरेशन चल रहा है, पापा 24 घंटे ICU में रहेंगे, घबराने की जरूरत नहीं है।’

कैसे लगी गोविंदा के पैर पर गोली?

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर केस में रख रहे थे, तभी उनके हाथ से रिवाल्वर गिर गयी और गोली चल गयी, जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वह अभी अस्पताल में हैं ।

गोविंदा गोली केस में पुलिस का एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गोविंदा के गोली केस में घर में मौजूद सदस्यों का पुलिस बयान दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने एक्टर की बंदूक भी अपने कब्जे में ले ली है। और वह इस मामले की केस की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button