हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू
Chandigarh – हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी। राज्य में चुनाव पांच अक्टूबर को एकल चरण में हुआ था और 101 महिलाओं सहित 1031 उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में बंद हो गया था।
सत्तारूढ़ भाजपा जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है और वहीं कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों कृषि प्रधान राज्य में अगली सरकार बनाने के लिये आशावादी हैं, एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों के अनुसार, सबसे पुरानी पार्टी आराम से सरकार बनाने के लिये तैयार है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला और पहलवान विनेश फोगाट कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जायेगा।
भाजपा और कांग्रेस के अलावा, जिन अन्य दलों ने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन, इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी शामिल हैं ।